22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार व आर्थिक तरक्की के लिए महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की हो पहल

महिलाओं ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार व आर्थिक तरक्की के लिए स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जमीनी पहल करने पर जोर दिया. गणेशपुर से अंबाजोड़ा शिकारीपाड़ा रेलवे स्टेशन पहुंच सड़क बनवाने व स्ट्रीट लाइट लगवाने जैसी बातों पर प्रकाश डाला.

मांग. गणेशपुर में प्रभात खबर महिला संवाद में बोलीं युवतियां व महिलाएं

महिला संवाद

शिकारीपाड़ा स्टेशन तक जानेवाली सड़क में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग

प्रतिनिधि,शिकारीपाड़ा

प्रखंड के गणेशपुर में प्रभात खबर की ओर से महिला संवाद का आयोजन किया गया. इसमें कई महिलाएं शामिल हुईं. गणेशपुर के स्थानीय समस्याओं, उसके समाधान तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था-स्वरोजगार आदि को लेकर खुलकर अपने विचार रखे. महिला संवाद के दौरान उपस्थित महिलाओं ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार व आर्थिक तरक्की के लिए स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जमीनी पहल करने पर जोर दिया. गणेशपुर से अंबाजोड़ा शिकारीपाड़ा रेलवे स्टेशन पहुंच सड़क बनवाने व स्ट्रीट लाइट लगवाने जैसी बातों पर प्रकाश डाला. कहा कि रोशनी के इंतजाम न रहने से रात के समय आनेजाने में परेशानी होती है. जल्द ही मुख्य सड़क व पोखरिया गांव के सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगाने की पहल करने, नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने समेत विभिन्न मुद्दों पर खुल कर अपनी बातें रखीं. कहा कि दुमका-रामपुरहाट रेल मार्ग पर अंबाजोड़ा शिकारीपाड़ा रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनों का ठहराव होता है, पर अंबाजोड़ा शिकारीपाड़ा रेलवे स्टेशन से दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर गणेशपुर तक सड़क जर्जर है. सांसद-विधायक और स्थानीय जन प्रतिनिधि इस पर ध्यान नहीं दे रहे. उपस्थित महिलाओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की कमी पर भी चर्चा की. रोजगार के साधन उपलब्ध कराने, योग्य लाभुकों को आवास व शौचालय देने, निर्बाध पेयजलापूर्ति कराने व स्कूल-कालेजों की बदहाली दूर करने पर जोर दिया.क्या कहती हैं महिलाएं

महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जागरुकता अभियान चलाने की पहल हो. पढ़ी लिखी बहु- बेटियां जो घर में बेकार बैठी रहती है, उन्हें काम दिलाने की पहल हो.

-शर्मिला हेंब्रममहिलाओं के आत्मनिर्भर होने से परिवार को आर्थिक सहयोग मिलता है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण देकर प्रोत्साहित करने की पहल होनी चाहिए.

– राखी देवीगणेशपुर से स्टेशन पहुंच सड़क पर स्ट्रीट लाइट नहीं है, जिससे रात के समय आनेजाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. जल्द ही इस सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगे.

– ममता पालमहिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें कुटीर उद्योग से जोड़ा जाने की आवश्यकता है. उन्हें प्रशिक्षण व पूंजी के लिए ऋण उपलब्ध कराकर प्रोत्साहित करने की पहल हो.

– संध्या देवीगणेशपुर से गोपालपुर व रेलवे स्टेशन तक के लिए पहुंच सड़क खराब है. जल्द इन सड़कों की मरम्मत करायी जानी चाहिए, ताकि ग्रामीणों को सहूलियत मिल सके.

– तनुजा खातूनआज भी इलाके में हेल्थ फैसिलिटी बेहद खराब है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा में चिकित्सक के कमी के कारण ग्रामीण परेशान हैं. जल्द यहां चिकित्सकों की पदस्थापना हो.

– पोलिना मुर्मूसमाज में खुशहाली और परिवार में समृद्धि के लिए महिलाओं को सशक्त होना जरूरी है. इसके लिए उन्हें रोजगार के साधनों से जोड़ने की सकारात्मक पहल होनी चाहिए.

– ऋतु गुप्तागणेशपुर ,गोपालपुर व स्टेशन पहुंच सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट लगवाने की व्यवस्था हो. ताकि हम महिलाओं को खासकर देर शाम आने-जाने में परेशानी का सामना न हो.

– अनिता मुर्मू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel