शव को छोड़ परिजन हो गये थे फरार, पुलिस दबिश के बाद लेकर गये गांव संवाददाता, दुमका दुमका के फूलो झानो मेडिकल कालेज में गर्भवती महिला पुरनी मोहली (22) की प्रसव के दौरान मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद परिजन शव को छोड़ फरार हो गये. घटना बुधवार की शाम की है. पूरनी को 29 जून को प्रसव के लिए महिला को फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पहले दिन पति सहित परिवार के कई रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे थे. फिर केवल महिला की सास अस्पताल में रह गयी थी. दो जुलाई की शाम में महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गयी. महिला की मौत होने के बाद सास धीरे से अस्पताल से खिसक गयी. अस्पताल प्रबंधन ने जामा थाना की पुलिस को सूचित किया और बताया कि एक महिला की मौत हो गयी. वह जामा के पलासी गांव की रहनेवाली थी. पुलिस ने पलासी गांव के चौकीदार को सूचित किया. चौकीदार ने महिला के परिजनों को सूचित किया और शव को अस्पताल से लाने की सलाह दी. पुलिस ने परिजनों पर दबाव बनाया, तब जाकर परिजन गुरुवार की देर शाम में अस्पताल पहुंचे और महिला के शव को लेकर चले गये. शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. महिला चिकित्सक से मिली जानकारी के मुताबिक पूरनी को दुमका में क्रिटिकल स्टेज में भर्ती कराया गया था. नाजुक स्थिति बनी हुई थी. इसी क्रम में बुधवार की शाम में उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है