जामा. दुमका के जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने बुधवार को प्लस टू उच्च विद्यालय जामा का औचक निरीक्षण किया. श्री रजवार ने सभी शिक्षकों के साथ बैठक कर विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया. बताया कि लगातार अनुपस्थित रहनेवाले बच्चों का नाम विद्यालय से काटा जा सकता है. उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को निर्देश दिया कि 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्र-छात्राओं को आगे की प्रतियोगिता परीक्षा में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो, इसके लिए अभी से ही सभी कक्षाओं के बच्चों को कक्षा की पढ़ाई के अलावा प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित विषय तैयार कराये जाएं. संबंधित विषय के शिक्षकों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए गणित, रीजनिंग, जीके, जीएस हिंदी एवं अंग्रेजी जैसे विषयों के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया. डीइओ के निर्देश के आलोक में प्रधानाध्यापक द्वारा विभिन्न शिक्षकों को अलग-अलग टॉपिक की जिम्मेवारी देकर अति शीघ्र प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु पढ़ाई शुरू कराने का निर्णय लिया गया. विद्यालय में छुट्टी के समय छात्र-छात्राओं के एकत्रीकरण कार्यक्रम में डीईओ ने सभी छात्र-छात्राओं से उसके जीवन के लक्ष्य के बारे में पूछा एवं विभिन्न प्रकार के लक्ष्यों को प्राप्त करने का मार्गदर्शन किया. जिला व प्रखंड स्तर पर विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को उनके द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अजीत कुमार, माध्यमिक राज्य शिक्षक संघ के अध्यक्ष बुलबुल कुमार, नीरज कुमार, प्रबोध सोरेन, रमाकांत कुमार सिंह, डॉ मृत्यंजय कुमार, शाकंभरी सरिता कुंदन, अनामिका कुमारी, अनामिका हेंब्रम, अंबिका मंडल, अभिजीत दत्त, मीनू मंजूलिना मुर्मू, नयन कुमार, जीवन कुमार साह, शंभू भंडारी, सुरंजन घोष, नंदकिशोर कोल, पंकज कुमार वर्मा, सुनील कुमार पंडित, शिवम कुमार, कुणाल गौरव, आशा कुमारी इत्यादि उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है