23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजकीय श्रावणी मेले में कांवरियों को होगी सुखद अनुभूति

श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा दिलाने के लिए जिला प्रशासन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, भवन निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, नगर पंचायत बासुकिनाथ, आरसीडी, विशेष प्रमंडल सहित अन्य विभाग के अधिकारी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.

महोत्सव. 10 जगहों पर टेंट सिटी का हो रहा निर्माण, तीन हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था प्रतिनिधि, बासुकिनाथ राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 का शुभारंभ 11 जुलाई से होगा. श्रावणी मेला प्रारंभ होने में अब महज पांच दिन ही शेष बचे हैं. श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा दिलाने के लिए जिला प्रशासन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, भवन निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, नगर पंचायत बासुकिनाथ, आरसीडी, विशेष प्रमंडल सहित अन्य विभाग के अधिकारी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. श्रावणी मेला में कांवरियों के नि:शुल्क विश्राम के लिए नंदी चौक एवं दर्शनीयाटिकर समेत 10 जगहों पर टेंट सिटी का निर्माण अंतिम चरण में है, जहां तीन हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था है. इस बार तारा मंदिर के पास भी टेंट सिटी बनाया जा रहा है. पुलिस बल के आवासन के लिए 1500 क्षमतावाले टेंट सिटी व यात्रियों के रात्रि आवासन के लिए 3000 की क्षमता वाले टेंट सिटी का निर्माण कार्य पूर्ण हो रहा है. बिजली विभाग, पेयजल व स्वच्छता विभाग, बासुकिनाथ नगर पंचायत, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग अपने-अपने कार्यों को अमलीजामा पहनाने में लगे हैं. सभी सुविधाओं से युक्त टेंट सिटी में श्रद्धालु विश्राम करेंगे. थके हारे कांवरियाें के सड़क किनारे सो जाने से हादसे की आशंका बनी रहती थी. इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा बासुकिनाथ में अस्थायी टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है. मंदिर परिसर में मेला क्षेत्र में इस बार कांवरियों को सुखद अनुभूति होगी. कांवरियों को जलार्पण में हरसंभव सुविधाएं मिलेगी. मेला क्षेत्र की दीवार पर विभिन्न देवी देवताओं की लगी पेंटिंग बासुकिनाथ श्रावणी मेला क्षेत्र के दीवार पर विभिन्न देवी देवताओं की पेटिंग बनायी गयी है, जिससे बासुकिनाथ की नगरी आकर्षक दिखने लगी है. आने जाने वाले कांवरिया जब इसे देखेंगे तो उन्हें भोलेनाथ की नगरी में अलग अनुभूति होगी. किसी तरह की कोई दिक्कत न हो. इसके लिए अधिकारी हर बिंदुओं पर तैयारी कर रहे हैं. श्रद्धालुओं के लिए श्रावणी मेला यादगार बनाने की तैयारियों में जुटी है. श्रद्धालु बासुकिनाथ श्रावणी मेले से सुखद अनुभूति लेकर वापस लौटेंगे. मंदिर व मेला क्षेत्र में सेल्फी प्वाइंट बनाये गये हैं. मंदिर गर्भगृह में एसी लगाया गया है, जिससे भक्तों को जलार्पण के समय ठंडक मिलेगी. मंदिर न्यास परिषद सचिव सह एसडीओ कौशल कुमार ने बताया कि प्रसिद्ध श्रावणी मेला की प्रशासनिक तैयारी आठ जुलाई तक पूर्ण हो जायेगा, इस बार श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में प्रवेश करते ही अलग अनुभूति होगी, यहां से बेहतर संदेश साथ लेकर जायेंगे. रोशनी, पेयजल, चिकित्सा, सुरक्षा, साफ सफाई , शौचालय, आवासन, यातायात की दुरुस्त व्यवस्था रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel