21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला में 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति की तैयारी

निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए महाप्रबंधक ने विभागीय बैठक की. राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव में 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति की तैयारी है.

बासुकिनाथ. राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 में श्रद्धालुओं के सुविधार्थ विद्युत विभाग द्वारा निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जायेगी. इसे लेकर शनिवार को विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय परिसर बासुकिनाथ में विद्युत विभाग के महाप्रबंधक ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बासुकिनाथ विद्युत सब स्टेशन का निरीक्षण किया. बताया कि लगभग सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है. श्रावणी मेले को लेकर यहां फुल लोड विद्युत आपूर्ति प्राप्त होगी. विद्युत विभाग 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के लिए क्षेत्र में तेजी से काम कर रहा है. दरअसल श्रावणी मेले के दौरान हजारों श्रद्धालु मंदिर और आसपास के परिसर में मौजूद होते हैं. ऐसे में अगर कुछ देर के लिए भी बिजली कट जाए तो व्यवस्था बिगड़ जाती है. क्षेत्र के विद्युत विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता राकेश प्रसाद ने जानकारी दी कि हम लोगों ने राजकीय श्रावणी मेले के दौरान बासुकिनाथ में बेहतर विद्युत व्यवस्था की सारी तैयारियां पूरी कर ली है. दूसरे जिले से आये अधिकारी बासुकिनाथ में डेप्युटेशन पर रहेंगे. साथ ही हमारे दुमका प्रक्षेत्र के 12 अधिकारी व्यवस्था की कमान संभालेंगे. कुल मिलाकर बासुकिनाथ में बिजली व्यवस्था की जिम्मेदारी सुदृढ़ करने के लिए 18 अधिकारी लगाए जा रहे हैं. महाप्रबंधक राकेश प्रसाद ने बताया कि एक दर्जन से अधिक अधिकारी के साथ दर्जनों कर्मचारी बिजली व्यवस्था को दुरुस्त बनाने में लगाए जा रहे हैं. महाप्रबंधक ने बताया कि ये सभी बासुकिनाथ में 27 स्थानों पर ड्यूटी करेंगे. ड्यूटी तीनों शिफ्ट मतलब 24 घंटे जारी रहेगी.

मेला में दिया जाएगा अस्थायी कनेक्शन :

विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया कि बासुकिनाथ श्रावणी मेला में दूरदराज के लोग रोजी-रोटी कमाने के लिए आते हैं. उनके प्रतिष्ठानों में भी बिजली के बल्ब जगमगाएं, इसके लिए विभाग द्वारा उन्हें अस्थायी कनेक्शन दिया जाएगा. इस कनेक्शन के लिए उन्हें विभाग के कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना है. जैसे ही वह अपनी दुकान खोलेंगे, बिजली विभाग के कर्मी उनके यहां पहुंचकर उनका कनेक्शन जोड़ देंगे ताकि वह अच्छे तरीके से अपना व्यवसाय कर सकें. इसके लिए उन्हें निर्धारित राशि देकर रसीद प्राप्त कर लेना होगा.

मीटर बायपास करने, टोका लगाने वालों पर होगी कार्रवाई :

बासुकिनाथ सब पावर स्टेशन में उच्च क्षमता का नया पावर ट्रांसफॉर्मर अपनी सेवा देने के लिए तैयार है. पूरा मेला क्षेत्र में एलटी लाइन में सेपरेटर लगा दिया गया है. इसके अलावा पूरे माह दुमका धर्मशाला एवं विद्युत कार्यालय में अस्थायी कैंप का भी आयोजन किया जाएगा. बताया कि मेला क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिए अलग से टीम बना दी गयी है, जिसके द्वारा लगातार छापेमारी की जाएगी. इसके अलावा मीटर बायपास करने, टोका लगाने वालों पर भी कार्रवाई तय है. उन्होंने मेला क्षेत्र में बाहर से आए दुकानदारों के लिए अस्थायी कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही है. मौके पर विद्युत अधीक्षण अभियंता गोपाल प्रसाद बरनवाल, विद्युत कार्यपालक अभियंता अमिताभ बच्चन सोरेन, सहायक विद्युत अभियंता राजकमल, कनीय अभियंता नितेश कुमार, कार्यकारी एजेंसी संवेदक अमित लाल, रितेश कुमार मांझी, रामरेख कुंवर सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel