28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ज्वार, मडुआ, बाजरा, रागी की खेती को बढ़ावा दें : डीसी

उपायुक्त ने कहा कि धान की खेती में उत्पादन बढ़ाने के लिए श्रीविधि तकनीक का प्रशिक्षण कृषकों को दें. इस तकनीक को वीडियो के माध्यम से सभी किसानों को दिखाएं.

संवाददाता, दुमका. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की गयी. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ पंचायत स्तर तक हर पात्र किसान को सुनिश्चित करें. कृषि विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि धान की खेती में उत्पादन बढ़ाने के लिए श्रीविधि तकनीक का प्रशिक्षण कृषकों को दें. इस तकनीक को वीडियो के माध्यम से सभी किसानों को दिखाएं. फ्लो चार्ट और पंपलेट के माध्यम से भी किसानों में जागरूकता लाएं. उन्होंने कहा कि जिले में ज्वार, मड़ुआ, बाजरा, रागी की खेती को बढ़ावा दें. ओट्स तैयार करने की प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का प्रोपोजल बनाएं. कहा कि बीज वितरण में कृषकों को 50% अनुदान मिलता है. इसे शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें. लैंपस के माध्यम से किसानों को दी जाने वाली अनाज का वितरण आधार कार्ड एवं मोबाइल ओटीपी सत्यापन के बाद दें. इसी क्रम में उपायुक्त ने पशुपालन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और अधिक से अधिक योग्य लाभार्थियों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया. कहा जिस प्रखंड में सूकर, पशु, बकरी शेड का कार्य लंबित है उसे जल्द पूर्ण करें. मत्स्य विभाग की समीक्षा में संबंधित अधिकारी को प्रॉन मछली का उत्पादन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला के कृषि, पशुपालन व मत्स्य सहित संबंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel