सरैयाहाट. सरैयाहाट प्रखंड के दुलाताड़ गांव में बुधवार को चेतना विकास एवं नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान में मिट्टी पूजन समारोह प्राकृतिक खेती का उत्सव का आयोजन किया गया. यह समारोह जीवा परियोजना के अंतर्गत आयोजित किया गया. इसका उद्देश्य किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ना, मिट्टी की उर्वरता को संरक्षित करना व कृषि को टिकाऊ एवं जीवनदायी बनाना है. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे एवं नाबार्ड रांची के सीजेएम गौतम कुमार सिंह द्वारा समारोह की शुरुआत पारंपरिक मिट्टी पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इसके पश्चात प्राकृतिक इनपुट्स जैसे जीवामृत और बीजामृत का प्रदर्शन किया गया. मुख्य अतिथि सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि मिट्टी की रक्षा, जल की रक्षा और बीज की स्वतंत्रता ही आने वाले समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है. उन्होंने आदिवासी समुदाय से अपील की कि वे अपने स्वास्थ्य और संस्कृति दोनों पर ध्यान केंद्रित करें और अपनी जड़ें मजबूत करें. उन्होंने कहा कि अच्छे एनजीओ समाज और सरकार दोनों के लिए आवश्यक हैं. चेतना विकास तथा नाबार्ड द्वारा किए जा रहे कार्यों की उन्होंने सराहना की. सांसद श्री दुबे ने देवघर में निर्माणाधीन प्लास्टिक पार्क का ज़िक्र करते हुए वहां स्थानीय रोजगार की संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि मैं गांव घर का नेता हूं और शिक्षा, स्वास्थ्य, जल तथा खेती इन सभी विषयों पर हमने पहले भी काम किया है और आगे भी किया जाएगा. नाबार्ड रांची के सीजेएम गौतम कुमार सिंह ने कहा कि प्राकृतिक खेती केवल एक तकनीक नहीं, बल्कि धरती के साथ हमारे रिश्ते की पुनर्स्थापना है. उन्होंने कहा कि नाबार्ड द्वारा संचालित परियोजनाओं में स्थानीय नवाचारों और मूल्यवर्धन तकनीकों को सम्मिलित कर सरैयाहाट क्षेत्र को कृषि-आधारित मॉडल के रूप में विकसित किया जा सकता है और नाबार्ड की इसमें सहयोग की पूर्ण कोशिश होगी. समारोह में जिले के विभिन्न गांव से आए किसानों, महिला समूहों, युवाओं, पंचायती राज प्रतिनिधियों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही. कार्यक्रम में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रूपेश कुमार ने बैंक की तरफ से बुजुर्गों के लिए छाता और बच्चों के लिए पठन-पाठन सामग्री वितरित करायी. नाबार्ड के डीडीएम शुभेन्दु बेहरा ने मंच संचालन किया. मौके पर चेतना विकास के कुमार रंजन व रानी कुमारी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है