23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोयला डंपिंग यार्ड के विरोध में धरना देकर जताया विरोध

दुमका रेलवे स्टेशन के गुड्स शेड को कोयला डंपिंग यार्ड में तब्दील किये जाने और उससे हो रहे प्रदूषण से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है.

दुमका. दुमका रेलवे स्टेशन के गुड्स शेड को कोयला डंपिंग यार्ड में तब्दील किये जाने और उससे हो रहे प्रदूषण से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है. इस मुद्दे को लेकर स्थानीय निवासी लगातार धरना पर बैठे हैं. कई सप्ताह से चल रहे आंदोलन के तहत इस रविवार को भी रवि शंकर मंडल के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने विरोध जताया. श्री मंडल ने कहा कि स्थानीय लोग सांस की समस्या से ग्रसित हो रहे हैं. बताया कि धरना प्रदर्शन में प्रत्येक रविवार को शामिल होनेवाली मंजू गुप्ता भी कोयला डस्ट के गिरफ्त में आने से बीमार पड़ गयी है. कोयला डस्ट विकराल रूप धारण कर लिया है. इस कारण हजारों लोगों का जीवन खतरे में है. कहा कि सरकार एकतरफ दुमका रेलवे स्टेशन को “अमृत भारत ” स्टेशन का दर्जा देकर इसका सौंदर्यीकरण करा रही है, लेकिन उड़ते कोयले के डस्ट से निजात दिलाने को लेकर कोई पहल नहीं किया जाना समझ से परे है. क्षणिक लाभ और व्यापार से हरा-भरा दुमका को कोयला के मोटे परत से ढंक कर आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. मौके पर नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष अमिता रक्षित, संजय मंडल, विष्णु यादव, अभय गुप्ता, गोवर्धन मंडल, मनोज पंडित, एनएन पंडित, लालटू दे, अमन सिंह, शत्रुघन पंडित, छोटन शर्मा, डिस्को मंडल, चंदन तिवारी, लक्ष्मण सिंह मेलर, सिंधु यादव, सुनील कापड़ी, विमल मरांडी, जिमी यादव के साथ दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel