बासुकिनाथ. राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 के सफल संचालन को लेकर शनिवार को डीसी अभिजीत सिन्हा ने अधिकारियों के संग मंदिर प्रशासनिक सह संस्कार भवन सभागार में समीक्षा बैठक की. आगामी 11 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है. डीसी ने कहा कि श्रावणी माह में देवतुल्य श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराना पहली प्राथमिकता होगी. सभी स्थानीय लोगों से मेले के सफल संचालन में सहयोग की अपील की. विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ घूम-घूम कर मेला क्षेत्र में चल रही तैयारी का जायजा लिया. पथ निर्माण विभाग, पीएचईडी, विद्युत विभाग, भवन निर्माण विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों से बारी-बारी तैयारी की समीक्षा की. डीसी ने कहा मेले में सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. समय से पहले सभी विभाग तैयारी काे अंतिम रूप देकर रिपोर्ट करें. सभी अधिकारी मिलकर सुगम व्यवस्था करें जिससे जो भी श्रद्धालु सावन माह में जलार्पण के लिए आयें वे सभी सुखद अनुभूति के साथ अपने घर लौटें. इस बार मेला क्षेत्र में नयापन नजर आना चाहिए. इसके लिए सभी पदाधिकारी आपसी समन्वय बनाकर अपना कर्तव्य निभाएं. मंदिर में एसी, सीसीटीवी व बिजली संबंधित सभी तरह के कार्य अविलंब पूरा करा लेने की बात कही. आने वाले श्रद्धालुओं के आवासन के लिए मुफ्त टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें एक साथ एक हजार श्रद्धालु आराम कर सकेंगे. यहां उनके लिए शौचालय, अस्थायी अस्पताल की व्यवस्था होगी. जलार्पण काउंटर पर पाइप लाइन का कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया.
मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जायेगा :डीसी ने सख्त निर्देश देते हुए श्रावणी मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया, कहा श्रद्धालुओं के आने जाने वाले मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त करायें. किसी भी हाल में सड़क पर दुकानें नहीं लगेंगी. सभी दुकानों को नाला के अंदर ही रहने का निर्देश दिया गया. मेला क्षेत्र के में सभी पार्किंग स्थल को चिंहित करने की बात कही. वहीं बासुकिनाथ श्रावणी मेला क्षेत्र में सभी भोजनालय व प्रसादी दुकान में खाद्य सामग्री को ढककर रखने व गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री रखने की बात कही.
श्रावणी मेला में सुरक्षा का होगा पुख्ता इंतजाम : एसपीएसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि श्रावणी मेला में विधि व्यवस्था दुरुस्त रहेगी. मेला क्षेत्र में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होगा. एसपी ने कहा कि मेला क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा ओपी बनाये जा रहे हैं. सुरक्षा और सतर्कता महत्वपूर्ण है, इसे ध्यान में रखते हुए कार्य किये जायेंगे. सभी विभागों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने की जरूरत है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे.
विद्युत विभाग प्रकाश की दुरुस्त व्यवस्था रखें :डीसी ने कहा कि विद्युत विभाग मंदिर व मेला क्षेत्र में बिजली विभाग प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें, बिजली जाने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था रखने की बात कही. सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में बिजली के खंभे पर स्पायरल लाइट लगाकर क्षेत्र को आकर्षक बनाएं. मंदिर व उसके आसपास किये जाने वाले बैरिकेडिंग का कार्य अविलंब पूरा कराने की बात कही. दर्शनिया टीकर से शिवगंगा, मेला के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम रहेंगे. श्रद्धालुओं को कठिनाई नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. श्रद्धालुओं को व्यवस्थित तरीके से सुरक्षा प्रदान किया जाएगा. जगह जगह पर बैरिकेडिंग तथा ड्राॅप गेट लगाए जायेंगे.
मेले में चिकित्सा की रहेगी बेहतर व्यवस्था, 16 शिविर :
स्वास्थ्य विभाग की टीम जगह-जगह पर सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ उपलब्ध रहे, इसे सुनिश्चित करें. सिविल सर्जन बच्चा सिंह ने बताया कि कांवरियों को स्वास्थ्य लाभ देने को लेकर मेला क्षेत्र के 16 जगहों पर स्वास्थ्य कैंप लगाये जायेंगे. शिविर में ऑक्सीजन की भी पूरी व्यवस्था रहे. मेला क्षेत्र में एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी. सिंह द्वार पर मेडिकल टीम पूरी सुविधा के साथ उपलब्ध रहेगी. वहीं प्रखंड कार्यालय के समीप अस्थायी वातानुकूलित अस्पताल बनाया जायेगा. अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस अस्पताल में कांवरियों को चिकित्सा सुविधाएं मिलेगी.
मेला क्षेत्र में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था रखें :डीसी ने श्रावणी मेला क्षेत्र में साफ सफाई को लेकर बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इसके लिए नपं प्रशासक अजमल हुसैन को सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कांवरिया रुट लाइन के पेयजल व्यवस्था दुरुस्त कर लिया जाय साथ ही अगर आवश्यकता हो तो नए चापानल भी अधिष्ठापित किये जायें. बैठक में मौके पर एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार, डीडीसी अनिकेत सचान, एसडीओ कौशल कुमार, एसडीपीओ अमित कच्छप, सिविल सर्जन बच्चा सिंह, बीडीओ कुंदन भगत, सीओ संजय कुमार, नपं प्रशासक अजमल हुसैन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है