24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनैतिक कार्य हो रहे थे संचालित, छह लड़कियां व तीन पुरुष हिरासत में

दुमका के दो होटल में एसडीओ के नेतृत्व में हुई छापेमारी

दुमका. उप राजधानी में गुरुवार की देर शाम एसडीओ कौशल कुमार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने दो होटल में छापेमारी की, जहां से आधे दर्जन युवतियों को हिरासत में लिया गया है. नगर थाने लाकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. वहीं मत्स्यगंधा गेस्ट हाउस के संचालक रोहित समेत तीन युवकों को भी यह टीम नगर थाना लेकर पहुंची है. रात के नौ बजे के करीब भागलपुर रोड में पहले होटल साकेत में छापेमारी की गयी. होटल के अलग-अलग कमरे में रह रहे लोगों का सत्यापन किया गया. इस दौरान उस होटल में रह रही युवतियों से जानकारी जुटाने की कोशिश की गयी, पर वे टीम में शामिल महिला पुलिस पदाधिकारी को जानकारी नहीं दें रहीं थी. ऐसे में उस होटल से युवक और दो युवती को नगर थाने ले जाया गया. इस दौरान अधिकारियों ने होटल साकेत के बाहर रोड पर रखे जनरेटर को भी अविलंब हटाने को कहा. इस होटल के संचालक द्वारा सड़क पर रखकर जेनरेटर चलाया जा रहा था. टीम इसके बाद जिला परिषद के सामने मत्स्यगंधा गेस्ट हाउस पहुंची, जहां चार युवतियों को और होटल के संचालक तथा एक युवती को लेकर पहुंचे युवक को टीम पकड़ कर लेती आयी है. होटल के रजिस्टर में लड़कियों के इंट्री दर्ज नहीं थे. बिस्तर पर अवैध चीजें पायी गयी है. टीम ने अनैतिक कार्य और गतिविधि संचालित होने तथा सेक्स रैकेट संचालित होने की भी आशंका जाहिर की है. एसडीओ ने कहा कि होटल संचालक पर भी प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. कार्रवाई के दौरान एसडीपीओ विजय कुमार महतो नगर थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद, अंचल अधिकारी अमर कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सीतांशु खलको आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel