23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहली मूसलाधार बारिश में डूबी बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन की पटरी, रेल परिचालन ठप, श्रद्धालुओं को हुई परेशानी

Railway News: लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन पर कल मंगलवार को जलजमाव की स्थिति बन गयी. स्टेशन के पास रेल पटरी पूरी तरह पानी में डूब गया. इस दौरान बासुकीनाथ धाम आनेवाले श्रद्धालुओं को आवागमन में काफी परेशानी हुई. कई ट्रेनें रद्द हुई, तो कई का रूट बदला गया.

Railway News | बासुकीनाथ, आनंद जायसवाल: लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन पर कल मंगलवार को जलजमाव की स्थिति बन गयी. स्टेशन के पास रेल पटरी पूरी तरह पानी में डूब गया. इस कारण करीब तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. इस दौरान बासुकीनाथ धाम आनेवाले श्रद्धालुओं को आवागमन में काफी परेशानी हुई.

कई ट्रेनें हुई रद्द, कई का बदला रूट

लगातार हुई भारी बारिश के कारण पटरियों पर करीब तीन फीट तक पानी जमा हो गया, जिससे कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. गोड्डा दुमका रांची इंटरसिटी ट्रेन का रूट डायवर्ट कर हंसडीहा के रास्ते देवघर जसीडीह भेजा गया. इंटर सिटी नहीं आने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. इस दौरान घोरमारा रेलवे स्टेशन पर जसीडीह दुमका मेला स्पेशल ट्रेन भी घंटों रुकी रही. इधर रेलवे स्टेशन पर कांवरियों की भारी भीड़ हो गयी. इस दौरान कई यात्री टिकट के पैसे वापस मांगने रेलवे टिकट काउंटर पर पहुंचे. कई यात्री बस से रवाना हो गये.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पहले भी हुई है जलजमाव की घटना

मालूम हो बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन में मूसलाधार बारिश से पटरी पर पानी भरने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है. लेकिन, इसके बावजूद रेलवे के द्वारा स्थायी समाधान नहीं हो पाना दुर्भाग्य पूर्ण है. पिछले कई वर्षों से इस तरह की कई घटनाओं की बार-बार पुनरावृत्ति हो चुकी है. पहली मूसलाधार बारिश में जलजमाव होने से श्रावणी मेले के दौरान यात्रियों को आवागमन की बेहतर सुविधा मुहैया कराने के रेलवे की तैयारी की पोल खुल गयी है. यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए यात्री बस का सहारा लेना पड़ा.

इसे भी पढ़ें

प्रभात खबर की खबर का असर: झुका वन विभाग, अब दलमा शिव मंदिर के लिए नहीं लगेगी एंट्री फीस

Shravani Mela: बाबा धाम में 1.5 लाख से अधिक कांवरिया आज करेंगे जलार्पण, जयघोष से गूंजा मंदिर परिसर, लगी लंबी कतार

Bokaro News: काशीटांड में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक जवान घायल

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel