एनएच 133 पर हंसडीहा में नहीं हुआ नाले का निर्माण, ग्रामीणों ने लगायी गुहार
प्रतिनिधि, हंसडीहाएनएच 133 पर हंसडीहा में मुख्य चौराहे से गोड्डा रेलवे फटक तक सड़क किनारे नाला नहीं होने की वजह से कई जगहों पर जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. हल्की बारिश होने पर यहां के गली-मुहल्ले की स्थिति नारकीय होने लगती है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है. नाली नहीं रहने से पानी का समुचित निकासी नहीं हो पाता है. गुरुवार को देर शाम से वर्षा होने पर शुक्रवार दोपहर तक मुख्य सड़क पर जल-जमाव था. वहीं कई गली मोहल्ले में से भी पानी का निकासी नहीं हो पायी थी. कुछ दिनों पहले भी हंसडीहा के ग्रामीणों ने सड़क किनारे सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ नाले के निर्माण को लेकर प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के साथ सरकार से भी पत्राचार किया है. सड़क किनारे नाला बन जाने पर जल-जमाव से निजात भी मिल जायेगा.
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
सड़क का जब निर्माण होता है, तभी जल-निकासी के लिए भी मुकम्मल इंतजाम कराया जाना चाहिए. सड़क किनारे मिट्टी भरकर ऊंचा कर दिया गया है. दूसरों को जल जमाव का दंश झेलना पड़ता है.
विजयंत मिश्रा, हंसडीहाहंसडीहा में दुमका, देवघर व भागलपुर जानेवाले मुख्य सड़क किनारे नाले का निर्माण किया गया है. पर सिर्फ गोड्डा रोड में दशकों से नाले का निर्माण नहीं हुआ. लोगों को परेशानी है. जल्द नाली बनना चाहिए.सतवन सिंह, ग्राम प्रधानसड़क से मंत्री, सांसद, विधायक सभी गुजरते हैं. फिर भी समस्या का निदान नहीं कराया जा रहा. नाला न होने से ही मुख्य सड़क के सड़क किनारे जलजमाव होता है. लोग वर्षों से समस्या को झेल रहे हैं.
सतीश यादव, हंसडीहासड़क किनारे नाला बनना अति आवश्यक है. बरसात के दिनों में दर्जनों लोगों के घरों से पानी का सही निकास नहीं हो पाता है. हल्की बारिश होने के साथ ही जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.रामदिवस जायसवाल, हंसडीहावर्जन:
हंसडीहा चौराहे से गोड्डा रोड के रेलवे फाटक तक हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए अंचलाधिकारी व स्थानीय प्रशासन से बात कर इसका प्रयास करेंगे. कहीं पर नाला भी बना है, तो लोग उसे भर देते हैं. रैंप बना लेते हैं. इसे जल्द ही देख लिया जायेगा.महेंद्र दास, सहायक अभियंता, एनएच 133 देवघर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है