प्रतिनिधि, नोनीहाट दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग में हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रदीप गांव के पास शनिवार को देर रात ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक (जेएच 09 ए डी 5221) दुमका से हंसडीहा जा रहा था. बाइक (जेएच 04 ए ए 0720) सवार तीन युवक भागलपुर से गंगाजल भरकर बासुकिनाथ धाम जलाभिषेक के लिए जा रहे थे. चंद्रदीप गांव के पास ट्रक किसी दूसरे वाहन को ओवरटेक कर रहा था. इस क्रम में मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक ट्रक की चपेट में आ गये. गंभीर रूप से घायल हो गये. ट्रक द्वारा मोटरसाइकिल को इतनी जोरदार टक्कर मारी गयी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये. हादसे में घायल तीनों युवकों की पहचान जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बोगली निवासी संजीत कुमार उम्र 24 वर्ष, कार्तिक कुमार उम्र 45 वर्ष तथा बोलबम कुमार उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है. घटना की जानकारी हंसडीहा पुलिस को मिलते ही थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवकों को त्वरित इलाज के लिए दुमका फूलो झानो मेडिकल कॉलेज भेजा. ट्रक और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर पड़ताल में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है