मुफस्सिल थानान्तर्गत दासोरायडीह पेट्रोल पंप के पास हुई घटना प्रतिनिधि, दुमका नगर एनएच 114 ए में दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ पर मुफस्सिल थानान्तर्गत दासोरायडीह पेट्रोल पंप के पास खड़े एक ट्रक से वैगनआर कार टकरा गयी. इस घटना में कार चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना गुरुवार को दोपहर की है. जानकारी के अनुसार कार पश्चिम बंगाल के कोलकाता से दुमका आ रही थी. कार में कोई अन्य लोग सवार नहीं थे. केवल चालक ही था. बताया जाता है कि चालक को झपकी लग गयी थी. झपकी लगने के कारण कार असंतुलित होकर ट्रक से जा टकरायी. चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना की खबर मिलने पर मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया गया है. चालक दुधानी स्थित वाहन ट्रेनिंग सेंटर में रहता है. वह कोलकाता किसी काम से गया था. वापस आने के दौरान दुर्घटना हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है