प्रतिनिधि, दुमका दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुमका-साहिबगंज मार्ग में भुरकुंडा के पास रविवार को 10 वर्षीया बच्ची डोली कुमारी हाइवा की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने गंभीर रूप से घायल बच्ची को पीजेएमसीएच दुमका में भर्ती कराया, चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर मुआवजा और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की. सड़क जाम से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. मुफस्सिल थाना प्रभारी सत्यम कुमार के आश्वासन के बाद सड़क जाम को हटाया गया, जानकारी के अनुसार 10 वर्षीया बच्ची डोली कुमारी सड़क पार कर रही थी, उसी दौरान हाइवा ने धक्का मार दिया. आये दिन सड़क दुर्घटना होने से ग्रामीण भयभीत रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है