दुखद. दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग में चंपातरी आश्रम के पास घटना प्रतिनिधि, नोनीहाट दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र चंपातरी आश्रम के पास दुमका से आ रही मोटरसाइकिल कंटेनर की चपेट में आ गयी. हादसे में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार कंटेनर-हंसडीहा से दुमका की ओर जा रहा था, जबकि मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति हंसडीहा की ओर आ रहा था. चंपातरी आश्रम के पास कंटेनर एक-दूसरे वाहन को ओवरटेक कर रहा था. इसी क्रम में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति उसकी चपेट में आ गया. ग्रामीणों की मदद से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए नोनीहाट स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सीएचसी सरैयाहाट रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति दुमका से बहन के इलाज की रिपोर्ट लेकर अपने घर जियाजोर जा रहा था. इसी क्रम में चंपातरी आश्रम के पास घटना हुई. मृतक की पहचान जियाजोर निवासी अमित कुमार कोड़ा के रूप में हुई है. वह 11वीं का छात्र था. उसकी मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने दुमका-भागलपुर मुख्य पथ को करीब एक घंटा जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, पर वे बात मानने को राजी नहीं थे. अंत में सरैयाहाट बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, तब जाकर जाम हट पाया. इससे पहले उन्होंने तुरंत राहत उपलब्ध कराते हुए मृतक के परिजनों को ₹10000 नकद प्रदान किया. दोनों गाड़ी को कब्जे में ले हंसडीहा पुलिस पड़ताल में जुट गयी. बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव ने बाकी की रकम कागजी प्रक्रिया के बाद मृतक के परिजनों का दिलाने का आश्वासन दिया. ऊमस गर्मी को देखते हुए घंटे जाम रहने से यात्रियों को खास तौर पर बस व कार आदि वाहनों में छोटे-छोटे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है