25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, बाल-बाल बचे सवारी

गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कुश्चिरा गांव के लाल पुल के पास बारातियों से भरी बस दुर्घटना की शिकार होने से बाल-बाल बच गयी.

गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कुश्चिरा गांव के लाल पुल के पास हुई घटना प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कुश्चिरा गांव के लाल पुल के पास बारातियों से भरी बस दुर्घटना की शिकार होने से बाल-बाल बच गयी. दुर्घटना में बस (JH04F 9986) के केबिन में बैठी कुछ महिलाओं को आंशिक चोट आयी है, जबकि बस के अंदर और छत पर बैठे सभी सुरक्षित है. घायल महिलाओं का अमड़ापाड़ा निजी क्लिनिक में इलाज कराया. बस में बैठे बारातियों ने बताया कि बरात महेशपुर थाना क्षेत्र के रोलाग्राम से अमड़ापाड़ा आ रही थी. गोपीकांदर के मंजीराबाड़ी फातिमा चर्च में विवाह होने के बाद अमड़ापाड़ा आ रहे थे. इसी बीच जियापानी डाउन उतरने के बाद बस अनियंत्रित हो गयी. खाई में जा रही बस को चालक ने पेड़ को टक्कर मार दी. इसके बाद सभी बाराती बस से उतरे. चालक की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गयी. हादसे के बाद चालक और खलासी फरार हो गये. बताया जाता है कि यदि बस खाई में चली जाती तो बड़ी दुघर्टना से इनकार नहीं किया जा सकता था. दुर्घटना के बाद सभी बराती पैदल ही अमड़ापाड़ा विवाह स्थल के लिए रवाना हुए. दुर्घटना की सूचना गोपीकांदर पुलिस को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel