प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोबिंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे पर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कुड़ुंबा चौक के पास शुक्रवार को कार व पिकअप वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. कार (JH04X 0883) चालक ऑफिसर मड़ैया ने बताया कि वह महेशपुर थाना क्षेत्र के बाबईखोड़ा गांव से दुमका निजी काम के लिए जा रहा था. आगे-आगे पिकअप वाहन भी जा रहा था. पिकअप वाहन के चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया, जिससे कार के आगे का हिस्सा पिकअप वाहन में टकरा गया. कार में चार व्यक्ति सवार थे. किसी को भी कोई चोट नहीं आयी है. सब लोग सुरक्षित हैं. पिकअप वाहन घटनास्थल से भागने में सफल रहा. स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में लेकर थाना परिसर लेती गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है