रामगढ़. रामगढ़-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर खुटहन गांव के पास शुक्रवार की सुबह गिट्टी लदा हाइवा (जेएच 04 जी 6602) पलट गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. दुर्घटना में चालक एवं उपचालक बाल-बाल बच गये. दुर्घटना स्थल हंसडीहा थाना क्षेत्र में पड़ता है. हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हाइवा रामगढ़ से हंसडीहा जा रहा था. सामने से आ रहा हाइवा को साइड देने के क्रम में गिट्टी लोड हाइवा सड़क किनारे पलट गया. दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है