प्रतिनिधि, नोनीहाट दुमका-भागलपुर मार्ग हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को खासिया गांव के पास तेज रफ्तार कार (जेएच 10 एई 6192) चालक द्वारा नियंत्रण खोने के कारण सड़क किनारे जा पलटी. कार दुमका से हंसडीहा जा रही थी. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार का चालक नशे की हालत में था. हाईवे पर तेजी से वाहन चला रहा था. अचानक संतुलन बिगड़ने से कार सड़क के किनारे कार पलट गयी. कार को कब्जे में लेकर छानबीन में पुलिस जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है