बाइक से घुमने गये थे महारो बाजार, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर प्रतिनिधि, जामा जामा थाना क्षेत्र के महारो में अपने साले का जन्मदिन मनाने आये शख्स की बुधवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी. 31 वर्षीय युवक गोबिंद घोष की रानीश्वर थाना क्षेत्र का रहनेवाला था, जबकि उसके साथ वक्त मौजूद कार्तिक मांझी नाम का युवक गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया. रानीश्वर बाजार के रहनेवाले गोविंद घोष और जामा के धनाडीह गांव के रहनेवाले कार्तिक मांझी की शादी महारो की रहने वाली दो सगी बहनों से हुई है. बुधवार को गोविंद के साले का जन्मदिन था. वह परिवार के साथ जन्मदिन मनाने के लिए महारो आया था. वहां पर कार्तिक मांझी भी आया था. जन्मदिन मनाने के बाद दोनों बाइक से घूमने के लिए महारो बाजार की ओर गये थे. इसी क्रम में किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी. हादसे में दोनों बुरी तरह से घायल हो गये. खबर मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. दोनों को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका में भर्ती कराया. इलाज के क्रम में गोविंद घोष की मौत हो गयी, जबकि कार्तिक का इलाज चल रहा है. घरवालों ने बताया कि युवक को डेढ़ साल का बच्चा है. वह रानीश्वर बाजार स्थित हीरो होंडा शोरूम में काम करता था. मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घरवालों ने बताया दोनों घूमने की बात कहकर घर से निकले थे. फिर देर शाम को पता चला कि उनके साथ कोई हादसा हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है