प्रतिनिधि, मसलिया
मसलिया थाना क्षेत्र के शिकारपुर पहाड़ के नीचे आम लदा पिकअप वैन पलट गया. हादसे में चालक बाल-बाल बच गया. घटना निश्चितपुर-नाला मुख्यपथ के शिकारपुर पहाड़ के नीचे बीती रात को हुई. बताया जा रहा कि पिकअप वैन भागलपुर से आ रहा था. इसी दौरान शिकारपुर पहाड़ के ढलान में आगे से रहा ट्रेलर को बोलेरो वाहन ओवरटेक कर रहा था. तीखा मोड़ था. बोलेरो को बचाने के चक्कर में पिकअप वैन खाई में जा गिरा. गनीमत रही कि पिकअप का चालक बाल- बाल बच गया.चालक हिमांशु शहानी ने बताया कि वैन ((डब्ल्यू बी 19 आर 2668)) में आम लोड कर वह कोलकाता जा रहा था. बोलेरो को बचाने के क्रम में गाड़ी अनियंत्रित हो गयी.डस्टलोड ट्रक मिट्टी में धंसा, बड़ा हादसा टला
दलाही. दुमका-नाला मुख्य पथ पर स्टोन डस्ट लोड ट्रक बड़ी दुर्घटना का शिकार होते होते बच गया. मिली जानकारी के अनुसार निपनिया मुन्ना होटल के पास स्टोन डस्ट लोड ट्रक पार्किंग करने के दौरान सड़क के किनारे खड़ा किया गया कि ट्रक का पहिया गीली मिट्टी में धंस गया. चालक ने सूझबूझ दिखायी और अपनी जान बचाकर बाहर निकालकर भाग गया. देखते-देखते ट्रक पलटने की कगार पर पहुंच गया. मसलिया पुलिस को फोन करके अबिलंब क्रेन की सहायता से ट्रक को सीधा किया गया. इससे दुर्घटना टल गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है