प्रतिनिधि, नोनीहाट हंसडीहा थाना क्षेत्र के दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर नोनीहाट के पटराबांध बजरंगबली मंदिर के पास मंगलवार सुबह सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. बाइक नोनीहाट से हंसडीहा जा रही थी. इसी दौरान सामने से आ रहे अज्ञात वाहन महिला को बचाने के प्रयास में मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. कुरकुटिया निवासी इनोसेट सोरेन (45 ) और उनका पुत्र समीर सोरेन (10) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के समय इनोसेट सोरेन अपने पुत्र को जीयाजोर मिशन स्कूल छोड़ने के लिए निकले थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोसेट सोरेन का पैर टूट गया, जबकि समीर सोरेन के सिर में गंभीर चोट आयी है. घटना की सूचना मिलते ही हंसडीहा पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है