23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हादसा : नोनीहाट में बस और वाहन की टक्कर, आधा दर्जन कांवरिया घायल

बस देवघर से बासुकिनाथ जा रही थी, जबकि दूसरी वाहन हंसडीहा से दुमका की ओर जा रही थी. बताया जा रहा है कि बस चालक को अचानक झपकी लग गयी. इस कारण बस आगे चल रहे वाहन से टकरा गयी.

प्रतिनिधि, नोनीहाट दुमका-भागलपुर मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनीहाट राजा बाजार के पास गुरुवार सुबह करीब 9:00 बजे सवारी बस और अज्ञात वाहन में टक्कर हो गयी. हादसे में आधा दर्जन कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार, सवारी बस देवघर से बासुकिनाथ जा रही थी, जबकि दूसरी वाहन हंसडीहा से दुमका की ओर जा रही थी. बताया जा रहा है कि बस चालक को अचानक झपकी लग गयी. इस कारण बस आगे चल रहे वाहन से टकरा गयी. हालांकि चालक की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गयी. बस को गंभीर क्षति होने से बचा लिया. बस में सवार यात्रियों को मामूली चोट आयी, जबकि जामताड़ा निवासी विकास कुमार (45) और मालदा की रीना मंडल 40) को दांत और ठुड्डी में गंभीर चोट आयी है. घायल कांवरिया प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे वाहन से बासुकिनाथ जलार्पण के लिए भेजा गया. घटना की सूचना मिलते ही हंसडीहा पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नोनीहाट स्वास्थ्य केंद्र भेजा. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel