प्रतिनिधि, रानीश्वर रानीश्वर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर-बरमसिया पथ पर सिरसापाड़ा के पास गुरुवार दोपहर बाद साइकिल से बाइक टकरा जाने से साइकिल सवार पति-पत्नी समेत तीन घायल हो गये हैं. घायलों में साइकिल सवार दंपती फुलेश्वर भंडारी (40) व उनकी पत्नी मंजू भंडारी (35) हैं. दोनों का पैर टूट गया है. अन्य जगहों पर भी चोट लगी है. दंपती रघुनाथपुर का रहनेवाला है. दोनों के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. वहीं बाइक सवार 30 वर्षीय जयचांद बागती भी घायल है. वह रानीश्वर का रहनेवाला है. घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ नदियानंद मंडल व डॉ आजाद शेखर पंडित व अन्य चिकित्सा कर्मियों ने प्राथमिक इलाज के बाद पति पत्नी को रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार बाइक सवार आसनबनी हटिया से तेज गति से बाइक लेकर रघुनाथपुर की ओर आ रहा था. विपरीत दिशा से साइकिल सवार पति-पत्नी रघुनाथपुर से शादी का सामान खरीदने आसनबनी हटिया जा रहे थे. उसी क्रम में दुर्घटना घटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है