सरैयाहाट थाना क्षेत्र स्थित गंगामारनी टावर के पास दो बाइक टकरायी प्रतिनिधि, सरैयाहाट सरैयाहाट थाना क्षेत्र स्थित गंगामारनी टावर के पास दो बाइक की टक्कर में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे बाइक सवार की हालत नाजुक बनी है, जिसे चिकित्सक द्वारा बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार इसी थाना के पांचूवाद गांव के दरबारी हांसदा (36) अपने संबंधी के घर शादी समारोह में अपनी पत्नी व बेटा को बाइक पर बिठाकर जा रहा था. रास्ते में गुरुनाथ पहाड़ी के पास बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया. ऐसे में उसने अपनी पत्नी व बेटा को दुकान पर बिठाकर पेट्रोल डलवाने पेट्रोल पंप चला गया. वहां लौट रहा था कि रास्ते में गंगामारनी टावर के पास सामने से आ रही बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गयी. दोनों बाइक सवार बीच सड़क पर गिर गये. दोनों को स्थानीय पुलिस की सहायता से सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां बाइक सवार दरबारी हांसदा की मौत हो गयी थी. दूसरे बाइक सवार युवक स्टीफन मिर्धा (30) रामगढ़ थाना के गम्हरिया गांव का रहनेवाला है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर देवघर रेफर कर दिया है. पुलिस दोनों बाइक को जब्त कर थाने ले आयी है. दरबारी हांसदा की मौत की खबर सुन उसकी पत्नी व उसके घर के परिजन आये. उनका रो-रो बुरा हाल हो गया था. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार पीजेएमसीएच भेजा जायेगा. बताया जा रहा है कि जरा-सी लापरवाही व जल्दी जाने की कोशिश में दरबारी का पूरा घर परिवार तबाह हो गया. फोटो अस्पताल में रोते बिलखते पत्नी और बेटा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है