संवाददाता, दुमका दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के सरसाजोल के समीप एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सरसाजोल हटिया से अपने गांव लौट रहे तीनों मोटरसाइकिल सवारों को पीछे से आ रही एक अज्ञात ट्रेलर ने टक्कर मार दी और घटनास्थल से फरार हो गई. मौके पर बाइक सवार मोहन हेम्ब्रम की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को शिकारीपाड़ा पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया है. घायलों में एक का नाम राजीव हेम्ब्रम और दूसरे का नाम संजीव हेम्ब्रम बताया जा रहा है. दोनों पाकुड़िया रानीश्वर प्रखंड के रहनेवाले हैं. मृतक भी उसी गांव का निवासी था. तीनों सरसाजोल हटिया से अपने घर लौट रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है