प्रतिनिधि,शिकारीपाड़ा दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर शिकारीपाड़ा में स्कूटी व बाइक से टकराने से बाइक सवार दंपती घायल हो गये. वहीं 6 माह का बच्चा बाल-बाल बच गया. ग्रामीणों ने घायल बाइक सवार दंपती छोटा चापुड़िया के संजू मुर्मू व उनकी पत्नी लुखी हांसदा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा में भर्ती कराया. मिली जानकारी के अनुसार संजू बाइक से अपनी पत्नी व बच्चे के साथ रांगा से वापस घर छोटा चापुड़िया जा रहा था. शिकारीपाड़ा बाजार के पास स्कूटी अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गयी. बाइक सवार दंपती घायल हो गया. बताया जाता है कि स्कूटी सवार स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है