प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गुम्मामोड़-सिलंगी मार्ग पर बुधवार रात को भारी बारिश के दौरान चिरूडीह पुलिया के पास पेड़ गिर गया. इससे पूरा रास्ता बंद हो गया. गुरुवार सुबह तक दोपहिया व चारपहिया वाहनों का आवागमन प्रभावित हो गया. मोहुलडाबर, चिरूडीह और कुंडापहाड़ी के छोटे-छोटे बच्चों को लेकर जानेवाली कोल कंपनी के द्वारा संचालित स्कूल बस एक घंटे तक फंसी रही. स्कूल छात्र-छात्राओं को एक घंटा लेट स्कूल पहुंचना पड़ा. ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय वन उप परिसर पदाधिकारी सुबरेन हांसदा को सूचना देने के बाद जेसीबी मशीन द्वारा बीच सड़क में गिरे पेड़ को हटाया. तब आवागमन शुरू हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है