संकट. सड़क पर शव रख कर परिजन कर रहे थे मुआवजे की मांग
प्रतिनिधि, रामगढ़.रामगढ़-हंसडीहा मुख्य मार्ग में बगबिंधा गांव के पास शुक्रवार की रात लगभग 11:00 बजे सड़क हादसे में वृद्ध की मौत के बाद रातभर रोड जाम रहा. घटना के तुरंत बाद मृतक के परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर हंसडीहा-रामगढ़ मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया था. थाना प्रभारी मनीष कुमार व अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार महतो ने घंटों समझाने के बाद भी ग्रामीण जाम समाप्त करने पर तैयार नहीं हो रहे थे. अंततः थाना प्रभारी ने वृद्ध के परिजनों को 10000 रुपये तत्काल उपलब्ध कराया तथा मृतका की पत्नी के नाम से आंबेडकर आवास की स्वीकृति के लिए प्रशासन से अनुशंसा की, मृतक के आश्रितों को हिट एंड रन केस के तहत मुआवजा दिलवाने के आश्वासन के बाद सड़क जाम सुबह 04:00 बजे समाप्त हुआ. जाम हटाने के बाद भी सड़क को पूरी तरह से क्लियर होने में लगभग चार घंटे का वक्त लग गया.
रामगढ़ मोड़ से कड़बिंधा तक लगी थी वाहनों की कतार
जाम के कारण हंसडीहा के पास रामगढ़ मोड़ से कड़बिंधा तक हजारों ट्रक एवं हाइवा रात भर सड़क पर खड़े थे. वृद्ध की पहचान बगबिंधा निवासी चुन्नीलाल मंडल (60) के रूप में हुई थी. वह मूल रूप से रामगढ़ थाना क्षेत्र के भालसुमर गांव का रहनेवाला था. लेकिन पिछले कई वर्षों से वह अपने परिवार के साथ बगबिंधा गांव में ही घर बना कर रह रहा था. शुक्रवार की रात के लगभग 11:00 बजे वह पड़ोस के गांव सुहोदुहो में आयोजित विवाह समारोह से भोज खाकर घर लौट रहा था. घर लौटने के क्रम में ठीक उसके घर के पास हंसडीहा से तेज गति से आ रहा हाइवा ने उसे कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी, ,जबकि अंधेरे में सुनसान सड़क का फायदा उठाकर हाइवा का चालक वाहन को तेजी से रामगढ़ की ओर भगा ले गया था. घटनास्थल पर जुटे आसपास के लोगों ने रामगढ़ पुलिस अधिकारियों को दुर्घटना की सूचना दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है