24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हंसडीहा में शांति समिति की बैठक, रूट डायवर्जन व दुकानदारों को निर्देश

इस वर्ष देवघर से बासुकिनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं का रूट बदला गया है. अब श्रद्धालु हंसडीहा के रास्ते बासुकिनाथ जाएंगे, इसलिए हंसडीहा चौक पर वाहनों की भीड़ नहीं लगने दी जाएगी.

हंसडीहा. श्रावणी मेला की तैयारियों के सिलसिले में बुधवार को हंसडीहा थाना परिसर में बीडीओ महेश्वरी यादव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से स्थानीय दुकानदारों को आमंत्रित किया गया था. बीडीओ ने सभी दुकानदारों को निर्देशित किया कि वे अपनी दुकानों के सामने डस्टबिन अवश्य रखें और कचरा न फैलाएं. बैठक के बाद बीडीओ महेश्वरी यादव, इंस्पेक्टर विशुनदेव पासवान, थाना प्रभारी प्रकाश सिंह तथा शांति समिति के अन्य सदस्यों ने हंसडीहा गांधी चौक का भ्रमण किया. उन्होंने दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने को कहा ताकि श्रावण मास में बासुकिनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने जानकारी दी कि इस वर्ष देवघर से बासुकिनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं का रूट बदला गया है. अब श्रद्धालु हंसडीहा के रास्ते बासुकिनाथ जाएंगे, इसलिए हंसडीहा चौक पर वाहनों की भीड़ नहीं लगने दी जाएगी. इसके अलावा, सावन मास के दौरान भागलपुर से दुमका की ओर जाने वाले मालवाहक वाहनों का मार्ग भी डांडे मोड़ से डायवर्ट किया जाएगा. हर रविवार को नो एंट्री के तहत दुमका-हंसडीहा मार्ग पर बासुकिनाथ के पास, गोड्डा-हंसडीहा मार्ग पर बारीडीह गांव, देवघर-हंसडीहा मार्ग पर बुढ़वाकूरा गांव और भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर डांडे मोड़ के पास भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. इसके साथ ही कांवरिया मार्ग पर लगने वाली मांस की दुकानों को सावन मास के दौरान मार्ग से हटाने का निर्देश दिया गया है. बैठक में हंसडीहा पंचायत की मुखिया आशा हेंब्रम, धनबे के मुखिया रसिकलाल हेंब्रम, लक्ष्मी नारायण सिंह, अशोक चौधरी, बिंदु यादव, रमेश सिंह, ललिकांत यादव, दिवाकांत कापरी, वरुण जायसवाल, अमरेश जायसवाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel