27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगले माह जिला मुख्यालय के समक्ष सहियाएं देंगी धरना

प्रदेश स्वास्थ्य सहिया कर्मचारी संघ जिला इकाई की बैठक ज्योति मुर्मू की अध्यक्षता में इनडोर स्टेडियम में हुई.

संवाददाता, दुमका प्रदेश स्वास्थ्य सहिया कर्मचारी संघ जिला इकाई की बैठक ज्योति मुर्मू की अध्यक्षता में इनडोर स्टेडियम में हुई, जिसमें जिला संरक्षक विजय कुमार दास, उपाध्यक्ष फूलमुनि हेंब्रम व सचिव मरियम टुडू उपस्थित थे. जिला संरक्षक विजय कुमार दास ने कहा कि स्वास्थ्य सहिया ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा को जन-जन तक पहुंचा रहीं हैं. सरकार का महत्वपूर्ण अंग बनकर दायित्व निभा रही हैं, पर उन्हें उसके बदले वाजिब सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. स्वास्थ्य सहियाओं से कालाजार संभावित मरीजों की सूची बनाने, टीकाकरण, पल्स पोलियो का डिप्टी आदि कार्य करती हैं, परंतु उन्हें मानेदय नहीं मिलता है. प्रोत्साहन राशि मिल रहा है, जो दुख का विषय है. जिलाध्यक्ष ज्योति मुर्मू ने कहा कि सम्मानजनक मानदेय नहीं मिलना सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति का परिचायक है, उन्हें किसी तरह की सुविधाएं नहीं दी जा रही. यहां तक कि बीमा योजना से भी नहीं जोड़ा गया है. जिला उपाध्यक्ष फुलमूनी हेंब्रम ने कहा कि आंदोलन के बल पर अधिकार लेंगे. मरियम टुडू ने कहा कि संगठन को मजबूत करेंगे. हमारी मांगों पर विचार नहीं करेगी तो आंदोलन होगा. बैठक में नौ सूत्री ज्ञापन पर चर्चा की गयी. 18000 रुपये मानदेय, घोषणा को लागू कराने, 20 लाख का बीमा का लाभ देने, सेवानिवृति के बाद 10000 रुपये प्रतिमाह पेंशन, आश्रित को अनुकंपा का लाभ, वादे के अनुरूप स्कूटी-मोबाइल देने की मांग को लेकर आंदोलन तय किया गया. इन मांगों को लेकर आठ अगस्त को उपायुक्त दुमका के समक्ष धरना दिया जायेगा, जबकि 25 अगस्त को राजधानी रांची में विधानसभा के समक्ष धरना देकर अपनी मांगों काे सरकार तक पहुंचाया जायेगा. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष शीला बेसरा, मकदीलीना बास्की, सूरज मुनि सोरेन, रीना देवी, सोनी देवी, जलसरिया देवी, दामिनी सोरेन, हेमंती किस्कू, सुहागिन टुडू, किरण मुर्मू, शांति किस्कू, बिटिया मरांडी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel