Santhal Tribe Protest in Dumka: दुमका केंद्रीय कारा से बांग्लादेशी घुसपैठिया नजमूल हवलदार को रिहा किये जाने के फैसले के विरोध में आदिवासी सांवता सुसार आखड़ा संताल परगना की अगुवाई में आदिवासी समाज के लोगों ने जबरदस्त आक्रोश जताया. रैली निकालकर दुमका शहर में प्रदर्शन किया. आदिवासी सांवता सुसार आखड़ा के संताल परगना संयोजक चंद्रमोहन हांसदा ने कहा कि सरकार एवं प्रशासन की सह पर बांग्लादेशी घुसपैठिये संताल समाज के लिए अब बहुत बड़ा खतरा बन चुके हैं. अब समाज के नौजवानों ने अपने ईष्ट देव मारांग बुरू के दिये तीर-धनुष को फिर से अपने कंधों पर ऊठा लिया है. अब एक-एक बांग्लादेशी घुसपैठिये को संताल परगना से खदेड़ा जायेगा. अन्याय, अत्याचार, जमीन लूट का षड्यंत्र अब बांग्लादेशी घुसपैठियों को बहुत भारी पड़ने वाला है.
गैर आदिवासियों के साथ शादी पर होगा फैसला
संयोजक चंद्रमोहन ने कहा कि बहुत जल्द ही झारखंड सहित असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा के आदिवासी संतालों का राष्ट्रीय महासम्मेलन बुलाया जायेगा. इसमें गैर आदिवासियों से शादी करने वालों पर पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति, जिला परिषद, एमएलए, एमपी के रिजर्व कोटा से चुनाव लड़ने वालों को लेकर बड़ा फैसला लिया जायेगा.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : झारखंड के इस मंदिर में पूरी होती है मनोकामना, पाहन करते हैं मुंडारी भाषा में मंत्रोच्चार
आक्रोश रैली से पहले आउटडोर स्टेडियम में हुई पूजा-अर्चना
शहर में आक्रोश रैली से पूर्व आखड़ा के लोगों ने आउटडोर स्टेडियम में वकील सोरेन की अगुवाई में जाहेर डार एवं महुआ डार गाड़कर विधिवत पूजा-अर्चना की. जुलूस की शक्ल में लोग बाइक से नारेबाजी करते हुए डीसी चौक होते हुए तिलका मांझी चौक, टीन बाजार चौक से होते हुए सिदो कान्हू पोखरा चौक पहुंचे.

बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ लगे गगनभेदी नारे
सिदो कान्हू पोखरा चौक पर आखड़ा के जामताड़ा जिला प्रभारी जगदीश मुर्मू की अगुवाई में सिदो कान्हू मुर्मू की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की सरकार एवं प्रशासन से बांग्लादेशी घुसपैठियों को सिदो कान्हू की धरती पर पैर नहीं रखने देने की मांग करते हुए गगनभेदी नारे लगाये और संकल्प लिया. आक्रोश रैली सह प्रदर्शन में मनोज कुमार हेम्ब्रम, कोरनेलियुस मुर्मू, नेल्सन सोरेन सोमनाथ किस्कू, उमेश हांसदा, एनोस सोरेन, प्रदीप मुर्मू सहित जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा, देवघर और दुमका जिले के लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें
27 फरवरी 2025 को आपके शहर में क्या है 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देखें
L Khiyangte Education and Profile: कितने पढ़े-लिखे हैं जेपीएससी के नये चेयरमैन एल खियांग्ते?
टाटा से रांची के बीच हाइपरलूप का सपना होगा साकार! आइआइटी मद्रास के सफल परीक्षण से बढ़ी उम्मीदें