26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा बासुकिनाथ को चढ़ा सत्तू, गुड़, दही व आम का भोग

बाबा बासुकिनाथ को चढ़ा सत्तू, गुड़, दही व आम का भोग

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ: बैशाख माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को विशु संक्रांति के उपलक्ष्य में बाबा फौजदारीनाथ के भक्तों द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की गयी. वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार भगवान भोलेनाथ को सत्तू, गुड़ और आम का भोग अर्पित किया गया. मंदिर के पुजारी के नेतृत्व में पूरी श्रद्धा और नियम-निष्ठा के साथ गर्भगृह में भोलेनाथ की पूजा की गयी. लगभग 30 हजार भक्तों ने विधिपूर्वक जलाभिषेक किया. पुजारी सदाशिव पंडा ने बताया कि विशु संक्रांति तथा विसुवा पर्व के अवसर पर मंदिर प्रबंधन द्वारा भगवान शिव और माता पार्वती को सत्तू, चना, दही, आम और गुड़ का भोग अर्पित किया गया. यह परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है जिसमें जौ और चना मिश्रित सत्तू, दही, आम एवं गुड़ का भोग भोलेनाथ और माता पार्वती को अर्पित किया जाता है. सुबह चार बजे मंदिर के पट खोले गये. सरकारी पूजा के उपरांत भक्तों के लिए गर्भगृह का पट खोल दिया गया. प्रातःकाल से ही मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पंडित सुधाकर झा ने बताया कि सूर्य के राशि परिवर्तन की तिथि को संक्रांति पर्व मनाया जाता है. इस दिन मेष संक्रांति मनाई जा रही है. साथ ही सोमवार व्रत के संयोग से कई शुभ और अशुभ योगों का निर्माण हो रहा है. इसके अतिरिक्त, मेष संक्रांति के दिन खरमास का समापन होता है, और मंगलवार से शुभ तथा मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी. इस अवसर पर कुंदन पत्रलेख, गुड्डू तिवारी, जनमेजय झा, मंदिर फुलधरिया के मुन्ना राव, नरेश राव, केशव राव, टेस्का राव, फुलेश्वर कुंवर, ज्योतिष कुंवर, मंदिर सहायक प्रबंधक सुभाष राव, मदन झा सहित मंदिर के पंडा-पुजारी तथा अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे. ————————————— बासुकिनाथ में विशू संक्रांति पर फौजदारी बाबा की हुई विशेष पूजा अर्चना 30 हजार भक्तों ने की पूजा अर्चना, आज से शुभ और मांगलिक काम की शुरुआत होगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel