बासुकिनाथ. आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि रविवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश सूर्यकांत सपरिवार बासुकिनाथ पहुंचे. न्यायाधीश ने फौजदारी बाबा के दरबार में सपरिवार हाजिरी लगायी. मंदिर प्रांगण में न्यायाधीश के पुरोहित कुंदन पत्रलेख के नेतृत्व में सभी को ग्यारह वैदिक पंडितों द्वारा षोडशोपचार विधि से पूजा-अर्चना करायी गयी. तीर्थ पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ उन्हें संकल्प कराया गया. इसके बाद उन्हें गर्भगृह के अंदर प्रवेश कराया गया. जहां पूरे विधि-विधान से ज्योतिर्लिंग का दूध, दही, घी, गंगाजल आदि से रुद्राभिषेक व जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना करायी. न्यायाधीश ने सपरिवार ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर खुशहाली व बेहतरी की कामना की. मंदिर के पंडा पुरोहितों के दल ने उन्हें भोलेनाथ, माता पार्वती, माता काली, दशमहाविद्या एवं बगलामुखी माता की पूजा अर्चना व वैदिक आरती करायी. वहीं मंदिर कार्यालय में न्यायाधीश सूर्यकांत ने अपने पुरोहित व्योवृद्ध तेजनारायण पत्रलेख से मिलकर उनसे आशीर्वाद लिया. पूजन के उपरांत न्यायाधीश व उनके स्वजन बासुकिनाथ स्थित वन विभाग के विश्रामागार में क्षणिक विश्राम के उपरांत अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर गए. वहीं झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद ने भी बाबा फौजदारीनाथ की पूजा-अर्चना की.
स्मृति चिह्न व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया :
उपायुक्त अभिजीत सिन्हा एवं एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने मंदिर परिसर में बाबा फौजदारीनाथ का स्मृति चिह्न व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. उनके आगमन को लेकर मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. हर जगह पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. पुलिस के अधिकारी व दंडाधिकारी भी मौके पर मंदिर परिसर में पूरी तरह से चौकस नजर आए. इस मौके पर रांची के रजिस्ट्रार जनरल मनोज कुमार, एडीजे-1 शत्रुजन सिंह, डीसी अभिजीत सिन्हा, एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार, डीडीसी अनिकेत सचान, सीजेएम अनूप तिर्की, रजिस्ट्रार मोहित चौधरी, डीएलएसएस उत्तम सागर राणा, प्रशिक्षु आइएएस नासिर उमर अंसारी, एसडीओ कौशल कुमार, देवघर एसडीओ, मंदिर प्रभारी सह बीडीओ कुंदन भगत, सीओ संजय कुमार, नपं प्रशासक अजमल हुसैन, एसडीपीओ अमित कच्छप, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल, नाजिर प्रमेश गण, कोर्ट कर्मी अनिल राय, बालेंदु शेखर झा, आलोक सिंह, पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा, कुंदन झा, सारंग झा, आशीष झा,अशोक झा सहित दुमका एवं देवघर से आए न्यायिककर्मी, दुमका जिला प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है