दुमका. दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल वैन ने एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें पांच बच्चे घायल हुए हैं. इन सभी को शिकारीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया है. दरअसल मारुति ओमनी गाड़ी में ढाका गांव से ये बच्चे शिकारीपाड़ा स्थित संत रीता स्कूल आ रहे थे. वैन के आगे एक ट्रक चल रहा था और अचानक ट्रक के चालक ने ब्रेक मार दी. इससे पीछे से स्कूल वैन अनियंत्रित हो गया और जाकर उसने ट्रक में ठोकर मार दी. यह संयोग था कि स्कूल वैन की रफ्तार अधिक नहीं थी अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना घट जाती. घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. हालांकि सभी बच्चे खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. बच्चों के नाम रियाज अंसारी, सुमित्रा टुडू, रेनू हेम्ब्रम, कोयल साहा व अनुराधा साहा बताये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है