23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेकाबू वाहन ने अधेड़ को रौंदा, हालत गंभीर

हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनीहाट यज्ञ मैदान के पास हुई घटना

प्रतिनिधि, नोनीहाट हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनीहाट यज्ञ मैदान में रविवार अहले सुबह करीब 3:00 बजे के आस-पास अचानक स्कॉर्पियो (जेएच15जेड 9651) ने अधेड़ व्यक्ति को रौंद दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया है. नोनीहाट में चल रहे नौ दिवसीय यज्ञ मेला को लेकर प्रतिदिन यज्ञ मैदान में भीड़ लगी रहती है. रविवार को भीड़ लगी थी. तभी अचानक स्कॉर्पियो यज्ञ मैदान में तेज रफ्तार से घुस गयी. अधेड़ को रौंदते हुए यज्ञ मैदान से बाजार की ओर निकल गयी. ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो का पीछा किया, तो चालक स्कॉर्पियो को बंद रास्ते पर जाकर रोक दिया. स्कॉर्पियो छोड़ फरार हो गया. घटना की सूचना जैसे ही हंसडीहा थाना को मिली, हंसडीहा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को एंबुलेंस में बिठाकर बेहतर इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल दुमका भेज दिया. पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया है. घायल व्यक्ति की पहचान गिरिडीह जिला अंतर्गत जमुआ थाना क्षेत्र के चकमंजो ग्राम निवासी अयूब अंसारी (59) के रूप में हुई है, जो नोनीहाट यज्ञ मेला में गुब्बारे की दुकान लगाने आया था. मेला में आये व्यक्तियों ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक शराब के नशे में धुत था, जिसकी वजह से इस प्रकार की घटना हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel