प्रतिनिधि, बासुकिनाथ झारखंड हाइकोर्ट के सीनियर जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने बाबा फौजदारीनाथ की पूजा की. उनके मंदिर पुरोहित कुंदन पत्रलेख ने सहयोगी पंडा के साथ उन्हें षोडशोपचार विधि से पूजा करायी. मंदिर गर्भगृह में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच रुद्राभिषेक कराया गया. मंदिर प्रांगण स्थित दस महाविद्या देवी की भी पूजा की. पंडितों ने मंदिर में वैदिक आरती करायी. पूजा के बाद वन विभाग परिसर में कुछ देर विश्राम किया. इसके बाद गंतव्य की और निकल गये. सुरक्षा बलों के घेरे के बीच उन्होंने पूजा की. मौके पर एडीजे प्रकाश झा, डालसा सचिव उत्तम सागर राणा, प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट आदित्य पांडेय, देवघर रजिस्ट्रार प्रतीक कुमार, एसडीपीओ अमित कच्छप, सीओ संजय कुमार, पुलिस निरीक्षक श्यामांनद मंडल, कोर्ट कर्मी अनिल कुमार राय, बालेंदु झा, प्रमेश गण, तेजनारायण पत्रलेख आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है