सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का अंडर-17 महामुकाबला
दूसरे सेमीफाइनल में मसलिया को हरा कर रामगढ़ पहुंचा था फाइनल मेंसंवाददाता, दुमका
झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में दुमका के कमारदुधानी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में 64वीं सुब्रतो मुखर्जी राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत 17 वर्ष से कम उम्र के स्कूली बच्चों के लिए जिलास्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें विभिन्न प्रखंडों से जीतकर आयी विभिन्न विद्यालय की टीमों ने अपने-अपने प्रखंड का प्रतिनिधित्व किया. फाइनल मुकाबले में रामगढ़ को 02-00 से परास्त कर शिकारीपाड़ा एकबार फिर चैंपियन बना. मसलिया को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने भाग लिया. नाकआउट आधार पर खेले गये मैच में जरमुंडी ने जामा को 05-03 से, रामगढ़ ने सरैयाहाट को 03-02 से, शिकारीपाड़ा ने रानीश्वर को 03-00 से, रामगढ़ ने गोपीकांदर को 05-04 से, दुमका ने जरमुंडी को 03-00 से, मसलिया ने काठीकुंड को 05-04 से, शिकारीपाड़ा ने दुमका को 02-00 के अंतर से परास्त कर अगले चक्र में प्रवेश पाया था. जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मसलिया को परास्त कर रामगढ़ फाइनल में पहुंची थी.कस्तूरबा की छात्राओं ने अतिथियों का किया स्वागत
इससे पूर्व कस्तूरबा गांधी विद्यालय जामा, जरमुंडी व मसलिया की छात्राओं ने आकर्षक परिधानों से सजकर बैंड बाजे की धुन के साथ आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया. इसके बाद विभिन्न प्रखंडों से आये युवा खिलाड़ियों ने अपने-अपने प्रखंड के बैनर और झंडों के साथ अलग-अलग जर्सी में शानदार मार्च पास्ट प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि झारखंड शिक्षा परियोजना के सहायक कार्यक्रम प्रबंधक रंजन दां ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए अपनी शुभकामना संदेश में कहा कि झारखंड की धरती खेल प्रतिभाओं से परिपूर्ण है. यदि बच्चे सच्चे लगन और उचित मार्गदर्शन से सही दिशा में प्रयास करें तो न सिर्फ राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय फलक पर भी दुमका को गौरवान्वित कर सकते हैं. झारखंड शिक्षा परियोजना के क्षेत्र प्रबंधक सूरज पांडे ने 7 जुलाई से 12 जुलाई तक होने वाले जिला एवं प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मखर्जीअंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 आयोजन के रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन उउवि आसनसोल कुरुवा जामा के सहायक शिक्षक मदन कुमार ने किया. इस अवसर पर मौजूद सहायक कार्यक्रम प्रबंधक विभाष चंद्र महतो, शारीरिक शिक्षक क्रमशः ज्ञानप्रकाश ठाकुर,अमित कुमार,सुमन कुमार, कुमार नवनीत,शिवराम सिमोन टुड्डू, असीम हेम्ब्रम,प्रीतम मरांडी,जोसेफ मुर्मू,मानवेन्द्र कुमार,सचिन कुमार, संतोष कुमार पटेल,सुमित राय, राजेश कुमार,दीपक कुमार मंडल, सुहागिनी मुर्मू,रामानंद घोष, रेफरी इग्न्यायुस टुड्डू,पिंटू मुर्मू, उमेश टुडू तथा लारेंस मुर्मू की भूमिका बेहद अहम रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है