23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुसियारी के रोजगार सेवक और मंडलडीह के पंचायत सचिव को शो-कॉज

जिला के डीडीसी अनिकेत सचान ने सरैयाहाट प्रखंड में चल रहे विकास संबंधी योजनाओं का लेकर समीक्षा बैठक की. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को आयोजित बैठक के दौरान डीडीसी ने मनरेगा, अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास से संबंधित योजनाओं के वस्तु स्थिति का जायजा लिया.

कार्य में शिथिलता बरतने व बैठक से गायब रहने पर डीडीसी ने की कार्रवाई प्रतिनिधि, सरैयाहाट जिला के डीडीसी अनिकेत सचान ने सरैयाहाट प्रखंड में चल रहे विकास संबंधी योजनाओं का लेकर समीक्षा बैठक की. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को आयोजित बैठक के दौरान डीडीसी ने मनरेगा, अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास से संबंधित योजनाओं के वस्तु स्थिति का जायजा लिया. बैठक में डीडीसी ने सभी पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजन को लेकर रोजगार सेवकों को निर्देश दिया. कार्य में शिथिलता बरतने और कुसियारी पंचायत में एक भी बागवानी योजना का चयन नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए रोजगार सेवक जयदेव मुर्मू और बैठक में अनुपस्थित रहे मंडलडीह के पंचायत सचिव देवीलाल मरांडी को आवास योजना में शिथिलता बरतने शो-कॉज किया है. बिरसा सिंचाई कूप के वैसे योजनाओं जिनमें गड्ढा तो किया गया है. लेकिन सामग्री के अभाव में अधूरा पड़ा है. वैसे सभी कुआं के पास मार्किंग करने का निर्देश दिया. ताकि कोई हादसा न हो पाये. मनरेगा बागवानी योजना में सभी स्वीकृत बागवानी में एक सप्ताह के अंदर ट्रेंच कटिंग का निर्देश देते हुए कहा कि अगर समय पर ट्रेंच की कटिंग होगी तभी पौधों को समय पर लगाया जा सकता है. अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि आवास निर्माण में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए. समय पर जियोटेग कर आवास को पूर्ण कराये. बैठक में डीडीसी ने सभी पंचायतों में ज्ञान केंद्र को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया. कहा कि ज्ञान केंद्र जिस उद्देश्य के लिए लाया गया है वो तब पूरा होगा जब गांव के छात्रों को इससे लाभ मिलेगा. ज्ञान केंद्र में मेधावी बच्चों के साथ बुजुर्गों की भागीदारी पर भी उन्होंने विशेष जोर दिया. ताकि यहां आने वाले छात्रों को बुजुर्गों के अनुभव का लाभ मिल सके. बैठक में बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव, कार्यालय प्रधान रविशंकर मिश्रा, बीपीआरओ सुरेश भंडारी, बीपीओ कन्हैयालाल झा, एई गुंजन कुमार सहित अन्य प्रखंडकर्मी मौजूद थे. फोटो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel