प्रतिनिधि, रानीश्वर प्रखंड सभागार में बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने मनरेगा योजना की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान पाया गया कि अभी तक 10 आंगनबाड़ी भवन निर्माण लंबित है. छह रोजगार सेवकों ने बताया कि 30 जून तक कार्य पूरा हो जायेगा. शेष 4 आंगनबाड़ी भवन का कार्य की प्रगति धीमी रहने से संबंधित रोजगार सेवकों से शो-कॉज किया है. प्रखंड अंतर्गत 31 सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण वाटिका का कार्य किया जाना है. 12 आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण वाटिका के लिए वर्क कोड जेनरेट किया गया है. शेष आंगनबाड़ी केंद्र पर एक सप्ताह के अंदर वर्क कोड जेनरेट कर कार्य में प्रगति लाने का संबंधित रोजगार सेवकों को निर्देश दिया गया. बिरसा हरित ग्राम योजना की समीक्षा के दौरान रोजगार सेवकों ने बताया कि आम बागवानी के लिए आम का पौधा, खाद, कीटनाशक, वर्मी कंपोस्ट आदि का वर्क ऑडर संबंधित एजेंसी को दिया गया है. 9 पंचायतों में बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य के 50 प्रतिशत से भी कम कार्य प्रारंभ किया गया है. संबंधित रोजगार सेवक व जेइ से स्पष्टीकरण मांगा गया है. कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा रोजगार सेवकों को मानव दिवस सृजन करने, सभी प्रकार के आवास योजनाओं में मास्टर रोल जेनरेट करने तथा योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है