21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला : रूटलाइन व शेड में इंद्रवर्षा से दूर होगी भक्तों की थकान

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव की तैयारी विभिन्न विभागों के अधिकारियों की देखरेख में की जा रही है. श्रावणी मेले में कांवरियों के लिए दर्शनियाटिकर से रिंग रोड में नया रूट लाइन बनाया जा रहा है

राजकीय श्रावणी मेला. बासुकिनाथ रिंग रोड में कांवरियों को नये रूट लाइन की मिलेगी सुविधा

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव की तैयारी विभिन्न विभागों के अधिकारियों की देखरेख में की जा रही है. श्रावणी मेले में कांवरियों के लिए दर्शनियाटिकर से रिंग रोड में नया रूट लाइन बनाया जा रहा है. इसमें कांवरियों को बेहतर सुविधा मिलेगी. 11 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है. समापन 9 अगस्त को होगा. नये कांवरिया रूट लाइन में कांवरियों को नयी अनुभूति होगी. साफ सफाई की बेहतरीन व्यवस्था रहेगी. कांवरिया शेड में इंद्रवर्षा होगी. श्रद्धालु भोलेनाथ पर जलार्पण करने के लिए यहां कतारबद्ध होंगे. दर्शनियाटिकर से कांवरिया पैदल रिंग रोड में चलकर उतर-पूर्व कॉर्नर कुशवाहा धर्मशाला के बगल से शिवगंगा तट पर कांवरिया शेड में श्रद्धालु कतारबद्ध होंगे. रूट लाइन में बारिश व धूप से बचाव के लिए शेड बनवाया जा रहा है. कांवरिया शेड में प्रकाश की समुचित व्यवस्था रहेगी. रूट लाइन में एलइडी टीवी लगाया जायेगा. कतारबद्ध श्रद्धालु गर्भगृह का लाइव जलार्पण का दृश्य देखते हुए भक्ति धुनों के बीच आगे बढ़ेंगे.

सीसीटीवी कैमरे से रूटलाइन की होगी निगरानी

रूट लाइन व शेड में जगह-जगह सीसीटीवी व कैमरा लगाये जा रहे हैं. अधिकारी कांवरिया रूट लाइन पर कंट्रोल रूम से ही नजर रखेंगे. कांवरिया रूट लाइन भक्तों की भीड़ शिवगंगा तट होते हुए तीन मंजिल क्यू कॉम्प्लेक्स में पहुंचेगी, जहां से कांवरिया धीरे-धीरे फलाहारी धर्मशाला-संस्कार मंडप होते हुए मंदिर हाथी गेट द्वार से मंदिर प्रांगण में प्रवेश करेंगे. मंदिर में प्रवेश के साथ ही उन्हें सुखद अनुभूति होगी, गुलाब जल का फव्वारा के बीच थके हारे कांवरियों की थकान दूर होगी. बोल बम के नारे के साथ मंदिर गर्भगृह में भक्त जलार्पण करेंगे, जिससे कांवरियों को सुखद अनुभूति का अहसास होगा. मंदिर न्यास परिषद सचिव व एसडीओ कौशल कुमार ने बताया कि सावन में श्रद्धालुओं के किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, उसके सुविधार्थ छोटी-छोटी चीजों का ख्याल रखा जा रहा है.

शिवगंगा में पाइपलाइन से भरा जायेगा पानी

श्रद्धालुओं की सुविधार्थ उपायुक्त के निर्देश पर शिवगंगा के पानी को स्वच्छ बनाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया है. श्रावणी मेला शुरू होने में अब दो सप्ताह से भी कम समय रह गया है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों की माने तो पाइपलाइन से शिवगंगा में पानी गिराया जायेगा. विभाग के सहायक अभियंता पी वी कच्छप ने बताया कि शिवगंगा में पानी डालने के लिए नोनीहाट धौबेय नदी के किनारे तीन डीप बोरींग किया गया है. इसका पानी इंटकवेल में जायेगा, पानी की अब कोई दिक्कत भी नहीं होगी. पाइपलाइन से सीधे शिवगंगा में पानी डालने के बाद एलम, फिटकरी व चूना डालकर शिवगंगा के पानी को स्वच्छ किया जायेगा. शिवगंगा से 75 प्रतिशत पानी बाहर निकाल दिया गया है. शैवालयुक्त कीचड़ व गंदगी अभी भी पानी में बना हुआ है. इसकी जब तक सफाई नहीं होगी. हर वर्ष शिवगंगा का पानी गंदा होते रहेगा. स्थानीय ग्रामीणों ने शिवगंगा में फिल्ट्रेशन प्लांट लगवाने की मांग की है, ताकि शिवगंगा का पानी स्वच्छ हो सके.

————-

फोटो- बासुकिनाथ रिंग रोड कांवरिया रूट लाइन पर शेड निर्माण

फोटो- बासुकिनाथ शिवगंगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel