अंडर-16 के 100 मीटर दौड़ में सिंटू कुमार दर्वे व पुतुल बास्की ने मारी बाजी प्रतिनिधि, दुमका आउटडोर स्टेडियम दुमका में जिला एथलेटिक चैंपियनशिप-सह-चयन प्रतियोगिता का आयोजन हआ. इसमें विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया. उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. अंडर-14 वर्ग में बालक-बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया. 60 मीटर दौड़ और 600 मीटर दौड़ में आनंद सोरेन ने बाजी मारी, जबकि गोला फेंक स्पर्धा में बिट्टू कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. अंडर-16 वर्ग में भी मुकाबले कड़े रहे. 100 मीटर दौड़ में साहिल कुमार दर्वे ने जीत हासिल की. ऊंची कूद में ओबेदनेगो हांसदा और लंबी कूद (बालिका वर्ग) में राजेश्वरी कुमारी अव्वल रही. बालकों की लंबी कूद में सौरभ कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर की दौड़ में सोनाली टुडू ने पहला स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. सामान्य पुरुष एवं महिला वर्ग में भी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में सिंटू कुमार दर्वे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में पुतुल बास्की ने सभी को पीछे छोड़ा. 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में ब्रिंटियस मुर्मू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दोनों स्पर्धाओं में शीर्ष स्थान हासिल किया. महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में सोनाली टुडू एक बार फिर अव्वल रही. इस आयोजन में निर्णायक मंडल की भूमिकाविजय कुमार सिंह (NIS कोच), मुनका मनीष हेंब्रम, हैदर हुसैन, सतीश कुमार चौरसिया, प्रशांत कुमार सिंह, विनोद कुमार, अरुण कुमार लायक और प्रिंस राज सिंह ने निभाई. कार्यक्रम में जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रवि कुमार झा, श्री उमाशंकर चौबे, श्री बरुण कुमार, जिला एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे. उन्होंने प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहबर्धन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है