वित्तीय समावेशन व संतृप्ति शिविर का डीसी ने किया शुभारंभ प्रतिनिधि, मसलिया प्रखंड अंतर्गत गोलबंधा पंचायत में जनता दरबार सह वित्तीय समावेशन एवं संतृप्ति शिविर लगा. शुभारंभ उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने किया. कहा कि शिविर के माध्यम से सरकार आपके के द्वार तक पहुंच रही है. ताकि आपकी समस्याओं का समाधान किया जा सके. उन्होंने बताया कि जिन ग्रामीणों का अब तक बैंक खाता नहीं खुला है. वे इस शिविर के माध्यम से खाता खुलवाकर वित्तीय सेवाओं से जुड़ सकते हैं. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसे योजनाओं के अंतर्गत सिर्फ 436 एवं 20 रुपये के वार्षिक प्रीमियम पर जीवन बीमा का लाभ भी प्राप्त किया जा सकता है, जिससे किसी अनहोनी की स्थिति में परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके. कहा कि सभी प्रखंडों में 30 सितंबर तक शिविर लगेगा. प्रमुख एवं मुखिया ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया. प्रशासन की पहल की सराहना की. कहा यह शिविर ग्रामीणों के बीच वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 3 लाभुकों को 2 लाख रुपये के चेक का वितरण किया गया. 10 दीदियों को 11 लाख रुपये का मुद्रा लोन प्रदान किया गया.17 सखी मंडल की दीदियों को कुल 37 लाख रुपये का क्रेडिट लिंकेज प्रदान किया गया. सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत 3 लाभुकों को पेंशन स्वीकृति-पत्र प्रदान किया गया. मौके पर प्रमुख बासुदेव टुडू, विधायक के प्रतिनिधि के रूप में निशित वरण गोलदार, बीडीओ मो अजफर हसनैन ,सीओ रंजन यादव,मुखिया मीनू मरांडी एवं एलडीएम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है