26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार छात्राओं द्वारा तैयार स्केच की फिनलैंड में लगी प्रदर्शनी

वीरकाला शहर में हिलमान हेरकु नामक प्रदर्शनी में सतन आश्रम द्वारा संचालित रामगोपाल शर्मा गुरुकुलम की चार छात्राओं पूनम कुमारी, झूमा कुमारी, भारती कुमारी तथा खुशबू कुमारी द्वारा बनाये गये स्केच की प्रदर्शनी को शामिल किया गया है.

दुमका. फिनलैंड के वीरकाला शहर में हिलमान हेरकु नामक प्रदर्शनी में सतन आश्रम द्वारा संचालित रामगोपाल शर्मा गुरुकुलम की चार छात्राओं पूनम कुमारी, झूमा कुमारी, भारती कुमारी तथा खुशबू कुमारी द्वारा बनाये गये स्केच की प्रदर्शनी को शामिल किया गया है. वहां इस प्रदर्शनी का विशिष्ट अतिथि के रूप में फिनलैंड के वरिष्ठ अधिवक्ता एलिशा मुररे ओहमान ने विधिवत शुभारंभ किया. इस अनुष्ठान की संचालिका स्वामिनी अनुराधा ने इन चार छात्राओं की पृष्ठभूमि तथा रामगोपाल शर्मा गुरुकुलम के बारे में विस्तृत जानकारी से उपस्थित अतिथियों को दी. अपने शब्दों में गुरुकुलम के चित्रांकन शिक्षक दिव्य प्रकाश की प्रशंसा करते हुए अतिथियों ने कहा कि बच्चे फूल के सामान हैं. और सुदक्ष माली ही अच्छे फूल को विकसित कर सकता है. उन्होंने गुरुकुलम की छात्राओं की कला की भरपूर तारीफ की. कार्यक्रम में स्वामिनी अनुराधा ने दुमका के एसटी थाने में कार्यरत उप निरीक्षक कार्मेला केरकेट्टा की नागरिकों के प्रति सेवा के बारे में जानकारी दी, जिसपर कॉलिन टुकी रे की अध्यक्षा रित्ता रोस्सी ने फूलों के रक्षक नाम से सम्मानित करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द दुमका के सतन आश्रम में स्मृति चिह्न तथा सम्मान-पत्र भेज दिया जायेगा जो सतन आश्रम धधकिया के मठाधीश स्वामी आत्मानंद पुरी द्वारा कार्मेला केरकेट्टा को प्रदान किया जायेगा. यह प्रदर्शनी गुरुवार से 31 जुलाई तक सार्वजनिक रूप में प्रतिदिन प्रदर्शित होती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel