संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने कभी सहकर्मी रहीं जामा की विधायक व पूर्व मंत्री डॉ लोइस मरांडी से भेंट कर विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में कार्यरत 2008 बैच के बहुप्रतीक्षित प्रोन्नति प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब के विषय से अवगत कराया. अनुरोध किया वे उनकी आवाज को हरसंभव प्राधिकार व संस्थान के समक्ष प्रस्तुत कर भी शिक्षकों के न्यायोचित मांग को पूरा करने में मदद करें. विधायक ने शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को हरसंभव मदद करने का वचन दिया. मांग-पत्र भी सौंपा. शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल में डॉ सुजीत कुमार सोरेन, डॉ निर्मला त्रिपाठी, डॉ ईश्वर मरांडी, डॉ राजीव रंजन, डॉ सुतानु लाल बोंड्या, डॉ रंजना त्रिपाठी, डॉ सतोष सिंह, डॉ राजीव केरकेट्टा, डॉ स्वतंत्र सिंह, डॉ मेरी मार्गरेट टुडू, डॉ पूनम बिंझा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है