28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनजातीय टोलों में लगेगा विशेष विकास शिविर, सुविधायें-सेवायें उपलब्ध कराएगी जिला प्रशासन

इस अभियान के बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर कैंप का आयोजन करायेंगे एवं पंचायत स्तर के कर्मी गांव-गांव जाकर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे.

संवाददाता, दुमका. केन्द्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा जनजातीय क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान संचालित है. इसे लेकर दुमका जिले में आम लोगों के बीच जागरूकता को लेकर रविवार 15 जून से लेकर 30 जून तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत जनजातीय टोलों में विशेष विकास शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में अन्तिम व्यक्ति तक सरकार की हर योजनाओं का लाभ दिलाना है. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए विभागीय समन्वय, जन सहभागिता और अनुश्रवण व्यवस्था पर बल दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का उद्देश्य जनजातीय बहुल गांवों और आकांक्षी क्षेत्रों में जनजातीय परिवारों के लिए परिपूर्णत्ता कवरेज अपनाकर जनजातीय समुदायों की सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार करना और उन्हें केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर लाभ दिलवाना है. उन्होंने निदेश दिया है कि इस अभियान के बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर कैंप का आयोजन करायेंगे एवं पंचायत स्तर के कर्मी गांव-गांव जाकर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे.

इन योजनाओं का मिलेगा लाभ :

1. पहचान एवं बुनियादी दस्तावेज : जाति प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड

2. खाद्य एवं पोषण सुरक्षा : राशन कार्ड (NFSA) एवं पोषण अभियान.

3. स्वास्थ्य एवं बीमा : आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, टीबीमुक्त भारत, मिशन इन्द्रधनुष

4. वित्तीय समावेशन एवं आर्थिक सशक्तिकरण:- प्रधानमंत्री जनधन योजना, स्टार्ट-अप योजना, मुद्रा योजना, वनधन योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना.

5. कृषि एवं आजीविका : किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम-किसान एवं मनरेगा.

6. सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण : वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel