23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एएन काॅलेज के प्रोफेसर के विरुद्ध छात्रा ने की छेड़छाड़ की शिकायत

आदित्य नारायण कॉलेज दुमका में 19 वर्षीय छात्रा ने वहां के प्रोफेसर पर अनुचित रूप से किये गये स्पर्श, छेड़छाड़ और परेशान करने का आरोप लगाया है. लिखित शिकायत की है. मामला पुलिस के पास भी पहुंचा है.

दुमका. आदित्य नारायण कॉलेज दुमका में 19 वर्षीय छात्रा ने वहां के प्रोफेसर पर अनुचित रूप से किये गये स्पर्श, छेड़छाड़ और परेशान करने का आरोप लगाया है. लिखित शिकायत की है. मामला पुलिस के पास भी पहुंचा है. हालांकि मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. मामले को संज्ञान में लेते हुए छात्र समन्वय समिति दुमका द्वारा प्रोफेसर को निलंबित कर उन पर कार्रवाई की मांग कॉलेज प्रशासन से की है. छात्र नेता श्यामदेव हेंब्रम व राजीव बास्की ने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य से मिलकर कहा कि मामले में कोई कोताही न बरती जाये. इस प्रकार के कृत्य के लिए समाज में कोई जगह नहीं है. कहा कि कॉलेज प्रशासन त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें, अन्यथा छात्र समन्वय समिति आंदोलन के लिए बाध्य होगी. छात्र नेताओं ने बताया कि कल देर शाम पीड़िता अपने परिवारजन के साथ दुमका मुफस्सिल थाना में अपने साथ हुई घटना के संबंध में आवेदन देने गयी थी. पीड़िता और परिवारजन की मुलाकात थाना प्रभारी से भी हुई और उसने आश्वस्त किया कि मामले पर त्वरित और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. छात्रा ने आवेदन में कहा है कि प्रोफेसर ने यह हरकत परीक्षा के दौरान की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel