रानीश्वर. मयुराक्षी ग्रामीण काॅलेज रानीश्वर में सोमवार को प्रभारी प्राचार्य प्रो नवकुमार पाल की अध्यक्षता में एनइपी कार्यशाला का आयोजन किया गया. नोडल पदाधिकारी प्रो माजिद नदीम अहसन ने सत्र 2025-2029 में नामांकित छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी. एक बार पुन: शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए कार्यशाला 17 जुलाई को तथा छात्र छात्राओं के लिए 18 व 19 जुलाई को आयोजित की जायेगी. प्रो माजिद नदीम अहसन ने बताया कि नये सिस्टम के बारे में सभी को जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है