23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

संताल परगना महाविद्यालय में मंगलवार को पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए विशेष जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, दुमका संताल परगना महाविद्यालय में मंगलवार को पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए विशेष जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया. कॉलेज के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ कई गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता दिखायी. अभियान की शुरुआत एक प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक से हुई, जिसमें छात्रों ने जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और पर्यावरणीय समस्याओं पर आधारित सामाजिक संदेश प्रस्तुत किये. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ केपी यादव ने की. कहा कि धरती हमारी मां है, और इसका संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है. युवा पीढ़ी को आगे आकर पर्यावरण के प्रति सजग बनना होगा. विद्यार्थियों ने पर्यावरणीय मुद्दों को रचनात्मक एवं प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने ‘हर दिन पृथ्वी दिवस’ की शपथ ली. दैनिक जीवन में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने का संकल्प लिया. कॉलेज कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कुमार सौरभ ने इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों एवं आयोजकों को बधाई दी. भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता जतायी. कार्यक्रम में डॉ वेद प्रकाश सहाय, डॉ. विश्वनाथ यादव, प्रो. सुनील बेसरा, डॉ चंद्रशेखर रजक, प्रो सनातन मुर्मू एवं डॉ लीना मुर्मू ने भी अपने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel